जब भी कोई व्यक्ति अपना घर बनवाता है तो उसे वास्तु के अनुसार बनवाया जाता है, लेकिन बिना वास्तु के घर बनवाने से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
जिसमें धन की हानि होने लगती है और बिना कारण ही धन व्यर्थ होने लगता है। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए घर बनवाते समय किसी वास्तु के जानकार व्यक्ति से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। मगर कई बार लाख कोशिशों के बाद भी धन से जुड़ी कोई न कोई समस्या लोगों को सताती रहती है।
इसके लिए ज़रूरी है उन बातों का ध्यान रखना जिसे वास्तु शास्त्र में वर्जित माना गया है। जैसे गलत दिशा और गलत स्थिति में चीज़ों को रखने से भी इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आइये जानते हैं धन को खोने, अटकने और चोरी होने से बचाने के लिए वास्तु शास्त्र में किन उपायों का जिक्र किया गया है।
>> अगर आपने कोई नया मकान लिया है और वहां जाने के बाद से लगातार धन की हानि हो रही है तो हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष हो, और अगर आप इस परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो घर के एक कोने में एक फिटकरी का टुकड़ा रख दें। लेकिन ध्यान रहे की फिटकरी ऐसी जगह रखी होनी चाहिए जहां किसी व्यक्ति की नज़र न पड़े। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष ख़त्म हो जायेगा और आप आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे।
>> वास्तु में यह भी माना जाता है कि यदि आपके घर के दरवाजे टूटे-फूटे हैं, खोलने बंद करने में उनमें से आवाज आती है या फिर दरवाजे खोलने बंद करने में अटकते हैं इन तीनों ही स्थिति में आपको धन हानि होने की आशंका है। इसलिए यदि आपके घर के दरवाजों में इस प्रकार की समस्या है तो इसे जल्द से जल्द ठीक कराएं।
>> अक्सर घर में छोटी-छोटी चीज़ो को हम नज़रअंदाज कर देते हैं। जैसे घर की छत पर टंकी से पानी का टपकना या घर के अंदर ख़राब नल से पानी का टपकना, वास्तु शास्त्र के अनुसार घरों में नल से पानी का टपकना बिल्कुल ठीक नहीं है, वास्तु में माना गया है कि हर वक्त पानी बहते रहने से घर की आमदनी भी पानी की तरह बहने लगती है। घर का निर्माण कराते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जल की निकासी घर में हमेशा दक्षिण या पश्चिम स्थान में हो।
>> वास्तु विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि घर में गैस या चूल्हे पर हमेशा बर्तन चढ़ा कर नहीं रखना चाहिए, इससे मां अन्नपूर्णा का अपमान होता है।