नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में जूता चप्पल बनाने की एक फैक्टरी में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है, लेकिन फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह नौ बजकर 36 मिनट पर ए-171 भोरगढ़, श्रीराम धर्मकांटा स्थित जूता चप्पल बनाने की फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
हालांकि पुलिसकर्मियों ने वहां के कर्मचारियों को फैक्टरी से निकाल लिया था। उसके बाद दमकलकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। फैक्टरी में रखा सारा सामान जल गया। शुरआती जांच में पुलिस शॉर्ट सर्किट की वजह के आग लगने की आशंका जाहिर कर रही है।
RRB NTPC का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
बताया गया कि फैक्टरी में ज्वलनशील पदार्थ और चप्पल जूते बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान रखा हुआ था।
फैक्टरी में फायर सेफ्टी के क्या इंतजाम थे या नहीं, इस बारे में पुलिस फैक्टरी मालिक से पूछताछ कर रही है।