बरेली। न्यायालय परिसर में शुक्रवार को शराब का कनस्तर फट गया। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
न्यायालय परिसर में शुक्रवार को मकरसंक्रांति अवकाश के कारण भीड़भाड़ नहीं थी लेकिन मुल्जिमों को रिमांड देने के लिए रिमांड मजिस्ट्रेट मौजूद थे। रिमांड के लिए मुल्जिमों को मजिस्ट्रेट के सामने ले जाया जा रहा था।
इनमें कुछ मुल्जिम अवैध शराब बनाने के आरोपी थे। इनसे बरामद सामग्री भी कोर्ट में पेश करने के लिए लाई जा रही थी।
परिसर में पहुंचते ही शराब का कनस्तर तेज धमाके के साथ फट गया। इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।
इस राज्य में अब पेट्रोल खरीद पर मिलेगी सब्सिडी, सीएम ने कहा करें ये काम
बताया जा रहा है शराब के कनस्तर में एक-डेढ लीटर ही शराब थी, लेकिन शराब में यूरिया मिली होने के कारण उसमें गैस बन गई और कनस्तर फट गया। अपमिश्रित शराब जमीन पर फैल गई।