मुरादाबाद। जनपद के भोजपुर थानाक्षेत्र में एक विवाहिता ने पति और देवर पर मारपीट करने एवं तेजाब डालने का आरोप लगाया है। विवाहिता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता ने भोजपुर थानाध्यक्ष को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार शाम को भोजपुर के मोहल्ला मनिहारान निवासी शहनाज ने थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। शहनाज ने बताया कि उसकी शादी मोहल्ले के ही शकील से हुई थी।
आरोप है कि तीन माह पूर्व ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया तबसे वह मायके में रह रही है। शुक्रवार की दोपहर को सीएचसी पर दवा लेकर वापस लौट रही थी तभी मोहल्ला बगियावाला मजार के पास पति और देवर मिक्की मारपीट करने लगे।
विरोध पर उन्होंने पीछे से कमर और टांगों के ऊपर तेजाब डाल दिया। इससे वह झुलस गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद काफी लंबे से चल रहा है। एक मुकदमा न्यायालय में भी विचाराधीन है। घटना की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।