कानपुर। उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर प्रत्याशी माहौल बनाने में जुटे हैं। वहीं दबंग वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए गुंडई शुरू कर दी है। ऐसा ही मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पर सपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए बुजुर्ग को दबंग ने पीट दिया। मामले की जांच कर पुलिस ने दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चौबेपुर के चौधरीपुर गांव में यादवों की आबादी अधिक है और दलितों के कुछ ही घर हैं। यहां के रहने वाले दलित गरीब बुजुर्ग भिखारी लाल का आरोप है कि बीते दिन गुरुवार को घर जा रहा था और रास्ते में गांव के ही दबंग जगवीर यादव ने रोक लिया।
उसने कहा कि इस बार साइकिल पर मतदान करना है जिसका विरोध किया और कहा कि अपनी मर्जी के अनुसार मतदान करुंगा। इससे वह गुस्सा हो गया और लाठियों से पीटने लगा। भिखारी लाल के सिर और कंधे पर चोट आई है। वहीं दबंग ने सपा को वोट नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
मामला मीडिया में आने के बाद शनिवार को पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरु कर दी। जांच में सामने आया कि दबंग जगवीर ने बुजुर्ग की पिटाई की है और रविवार को हरिजन एक्ट सहित कई धाराओं पर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
सीओ राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि मामला जब सामने आया तो जांच कराई गयी जांच में पिटाई की बात सही पायी गई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी दबंग फरार चल रहा है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।