ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुधवार को पुलिस ने 17 किलो गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बुधवार को पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करने और अपराधियों की तलाश में लगी है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बानपुर द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी संदिग्ध नजर आ रहे अनिल पुत्र सट्टू अहिरवार 20 वर्ष निवासी सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम कल्यानपुरा मजरा कचनपुरा व गोविन्ददास पुत्र रमेश कुशवाहा 22 वर्ष निवासी थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम कचनौदा कला को टीकमगढ़ बानपुर मार्ग पर जामिनी नदी पुल के पहले रोका गया।
इनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से सत्रह किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बानपुर में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।