कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरहा पर सर्राफा व्यवसायी की दुकान में नकब लगाकर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई है। पुलिस ने फिंगर प्रिंट, एक्सपर्ट डॉग स्क्वायड से जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। घटनास्थल पर पहुंचे व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया है।
कासगंज-बरेली मार्ग पर स्थित ग्राम गोरहा में पंकज ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर दुकान में रखी अलमारी तोड़ ली। यहां से चोरों ने 05 किलो चांदी एवं 20 ग्राम सोने के जेवरात उड़ा दिए।
घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब दुकान मालिक पंकज सूर्यवंशी दुकान पर पहुंचे। दुकान खोलने के बाद उन्होंने अपना सामान तितर-बितर देखा उनके होश उड़ गए। व्यवसायी ने बताया कि उसकी दुकान से करीब पांच लाख के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस को भी जानकारी दी गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड से घटनास्थल का निरीक्षण कराया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दे दी है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। घटना का जल्द खुलासा होगा। व्यापार मंडल के नेता गुंजन अग्रवाल ने अन्य व्यापारियों के साथ घटना के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए जल्द खुलासा करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है।