आगरा। ऑटो चालक की मौत का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस की बर्बरता और भाजपा विधायक की दूरी के विरोध में लोगों ने भाजपा नेता से हॉट टॉक के साथ विधायक पर सिर्फ वोट मांगने के लिए आने के आरोप लगाए हैं। मोहल्ले के 200 परिवारों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। पूर्व की शिकायतों के बाद भी टिकट मिलने के बाद अब भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना हरीपर्वत के घटिया आजम खान रोड स्थित घर से ऑटो की किस्त जमा करने निकले ऑटो चालक भगवान सिंह राठौर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या के आरोप लगाए थे। पुलिस ने जुआ खेलते समय पुलिस के आने पर भागने के दौरान गिरने से मौत होने की बात कही थी। इसके बाद परिजनों के हंगामे के दौरान पुलिस परिजनों से शव छीनकर भाग गई थी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस बात को लेकर भाजपा विधायक की मुस्किले बढ़ गई है।
बता दे कि इस क्षेत्र में अधिकांश वोटर भाजपा का है। लेकिन विधायक की कार्यशैली से नाराज मृतक के परिजनों सहित आस पास के दो सौ परिवारों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान करने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। वहीं पुलिस ने मृतक के पांच साल के बेटे से जबरन अंतिम संस्कार कराने को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
भाजपा नेता को लोगों ने सुनाई खरी खोटी
लोगों का आरोप है की भाजपा के आगरा दक्षिण से विधायक योगेंद्र उपाध्याय वोट मांगने के लिए मंगलवार को क्षेत्र में आये थे और घटना के बाद कोई मदद के लिए नहीं आया। भाजपा के ब्रजक्षेत्र अनुसूचित मोर्चा के उपाध्यक्ष शिवकुमार राजौरा जब लोगों से बात करने पहुंचे तो लोगों ने विधायक के न आने को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई और 200 से अधिक परिवारों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने और धरना देने का ऐलान कर दिया।
भाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु नहीं इस बार अर्जुन है : हरीश रावत
विधायक के विरोध में आये दो सौ परिवार भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय पूर्व में रिश्तेदारों के घोटाले में फंसने पर पैरवी करने और एक भाजपा नेता के परिवार द्वारा करोड़ों के घोटाले की शिकायत के मामले में ट्रोल हो चुके हैं। कुछ खास क्षेत्रों में विकास कार्य कराने और अन्य जगहों पर न जाने के आरोप भी उनपर लगाए गए हैं। ऐसे में चुनाव बहिष्कार का मामला विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में नुकसान पहुंचा सकता है। विपक्षी दल में बसपा के रवि भारद्वाज ब्राह्मण और दलित कार्ड के साथ मुस्लिम समाज में वोट ढूंढ रहे हैं और सपा के विनय अग्रवाल के लिए वैश्य समाज के नेताओं ने भी प्रचार शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने भी मुस्लिम समाज से सपा को वोट देने की अपील की है।









