ठंडी हवा, ज्यादा काम और नमी की कमी, ये सब मिलकर मुलायम हाथों (Hands) को भी कई बार रूखा बना देते हैं। रूखी और कटी-फटी हथेलियों से कैसे पाएं छुटकारा, आइए
त्वचा को नमी देते हैं ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल में सेहतमंद फैटी एसिड्स और एंटी ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नमी देने का काम करते हैं। रात में सोने से पहले ऑलिव ऑयल से हथेलियों की मालिश करें।
शहद से करें हथेलियों की मालिश
एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर शहद भी हाथों को मुलायम बनाने में आपकी मदद करेगा। शहद से हथेलियों की अच्छी तरह से मालिश करें। सूख जाने पर हाथों को धो लें।
मिल्क क्रीम की मसाज दिखाएगी असर
मिल्क क्रीम में प्रचुर मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है, जो मृत त्वचा से छुटकारा दिलवाने और पीएच बैलेंस बनाने में मददगार साबित होता है। अपने हाथों को ताजे मिल्क क्रीम से मालिश करें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। एक सप्ताह इस्तेमाल के बाद ही असर दिखने लगेगा।
रात में दही करें हाथों की मसाज
दही में भी मिल्क क्रीम वाले सारे गुण होते हैं। घर में अगर मिल्क क्रीम उपलब्ध नहीं है तो दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दही से नियमित रूप से हथेलियों की मालिश करें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें