चित्रकूट। विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने अवैध असलहा फैक्टरी (Illegal arms factory) का भंडाफोड़ किया है। एक सप्लायर की भी गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम वरियारी कला के सामने पहाड़ के पीछे टीलों के नीचे अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्टरी (Illegal arms factory) का भंडाफोड़ किया है। मौके से अवैध शस्त्र फैक्टरी का संचालन करते युवक को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त आनन्द देव विश्वकर्मा अवैध असलहों की सप्लाई करता है। मौके से 14 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 01 अदद तमंचा देशी 12 बोर कुल 15 अदद तमंचे व 02 जिन्दा कारतूस तथा भारी मात्रा में अधबने तमंचे, नाल व उपकरण बरामद किया गया।