कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में शनिवार को फर्नीचर कारीगर का शव मकान के पीछे खंडहर में मिला। उसकी हत्या (murder)करके शव फेका गया था और शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि देर रात किसी ने फोन करके घर के बाहर बुलाया था। इसके बाद वह घर नहीं आया और सुबह उसका शव मकान के पीछे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चकेरी थाना क्षेत्र के सजारी गांव में रहने वाला 32 वर्षीय सर्वेश राजपूत फर्नीचर कारीगर था। शनिवार को उसका शव मकान के पीछे खंडहर में मिला। पत्नी सोनम ने बताया कि शुक्रवार देर रात किसी का फोन सर्वेश के पास आया था और वह रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे थे। बात करते करते वह घर के बाहर निकल गये। जब वह घर से बाहर निकल रहे थे तब पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि थोड़ी देर में आ रहा हूं। इसके बाद देर रात जब घर नहीं आए तो फोन किया गया लेकिन मोबाइल स्विच आफ हो गया।
इसके बाद उनका शव घर के पीछे खंडहर में तब मिला जब मां किसी काम से खंडहर गई थी। वहीं शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्रीय लोग एकत्र होने लगे। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये। इस दौरा एडीसीपी ईस्ट भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक की कॉल डिटेल और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जांच में कई इनपुट मिले हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
परिवार का था इकलौता बेटा
मृतक सर्वेश राजपूत चार बहनों के बीच इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की हत्या होने से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में मृतक की मां गोमती पत्नी सोनम और दो बेटियां अनन्या और नित्या है। हत्या होने से सभी रो रोकर बेहाल हैं।