मुंबई| आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (‘Gangubai Kathiawadi’) रिलीज हो गई है। इसके साथ ही फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 10.50 करोड़ रुपए की ऐवरेज ओपनिंग मिली है। आलिया की यह फिल्म 50% ऑक्यूपेंसी के साथ रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे क्रिटिक्स को उम्मीद है की वीकेंड्स पर फिल्म की कमाई पर रफ्तार लग सकती हैं।
मृणाल ठाकुर ने की ‘लव सोनिया’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जम कर तारीफ
वहीं साउथ सुपरस्टार अजित (South Superstar Ajith) की वलीमै (Valimai) ने इस साल की बंपर ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। वलिमै ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसका तमिलनाडु में फर्स्ट डे कलेक्शन 36 करोड़ रुपए है। वहीं चेन्नई में 1.84 करोड़ रुपए की ओपनिंग हुई है। यह अजित की पहली फिल्म है जिसको चेन्नई में इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है।
आलिया (Alia Bhatt) की गंगूबाई (‘Gangubai’) के साथ साउथ के पवन कल्याण की फिल्म भीमला नायक भी रिलीज हुई है। इस फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.24 करोड़ रुपए का है।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट संग इश्क फरमाते दिखे शांतनु माहेश्वरी
कोविड काल में रिलीज हुई साउथ की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन अच्छे रहे हैं। पिछले साल 13 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘मास्टर’ ने पहले दिन ही 42 करोड़ रुपए कमाए थे। 4 नवंबर को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ ने तमिलनाडु में ही 34.92 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। मोहनलाल की ‘मरक्करः लॉयन ऑफ द अरेबियन सी’ ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा : द राइज स्टार’ 52.50 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी। जबकि दिवाली के समय रिलीज हुई अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी।