शाहजहांपुर। जनपद में एक व्यक्ति रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक साल से अपनी नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार (Rape) बना रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत गुरुवार को जलालाबाद थानाक्षेत्र निवासी एक किशोरी ने अपनी ही पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
किशोरी का कहना था कि उसका पिता एक शराबी व अपराधी का व्यक्ति है। जो हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसकी मां ओडिशा की रहने वाली है जो पिता के गलत आचरण के कारण उसको छोड़कर चली गयी ।
किशोरी का आरोप था कि उसका पिता नन्हे पिछ्ले एक साल से धारदार हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म व छेड़खानी करता आ रहा है।
एसपी ने बताया कि किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है,वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नन्हे को कोला मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है और दुष्कर्म व पास्को एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आज जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।