मेरठ। विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने (Fraud) के मामले में मेडिकल पुलिस ने 04 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी के निर्देश पर मेडिकल पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
मेरठ शहर निवासी इमरान खान, मोहम्मद साहिल, नाजिम हुसैन, आजम आदि ने एसएसपी से शिकायत करके विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने के आरोप लगाए थे। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को मेडिकल पुलिस ने बिट्टू शर्मा, राजवीर सिंह, पंकज अग्रवाल और एसके त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ितों ने बताया कि मंगलपांडे नगर में नूर आलम टूर एंड ट्रैवल्स को पंजाब के राजवीर सिंह तथा हरियाणा निवासी बिट्टू शर्मा चलाते थे। यह एजेंसी लोगों को विदेश भेजने का दावा करके पैसे ऐंठ रही थी। पंजीकरण के साथ फीस जमा की जा रही थी। काफी समय बाद भी जब लोग विदेश नहीं भेजे गए तो लोगों ने ऑफिस पर सम्पर्क किया।
तब तक ये लोग ऑफिस बंद करके फरार हो गए थे। इंस्पेक्टर मेडिकल संतशरण सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।