मुंबई। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह ऑरेंज कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर चली आ रही हैं। हालांकि इस वीडियो में एक बहुत बड़ी गड़बड़ होने से बच गईं। असल में जिस वक्त जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इस खूबसूरत ड्रेस में चली आ रही थीं तभी एक शख्स ने इस ड्रेस की ट्रेल पर पैर रख दिया। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) समय रहते झटके से वहीं रुक गईं। हालांकि अगर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की रफ्तार तेज होती तो वह गिर सकती थीं या फिर उनकी ड्रेस की सिलाई भी उखड़ सकती थी।
जैस्मिन भसीन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर रहती हैं चर्चें में
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की इस ड्रेस पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘गड़बड़ हो जाती।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कैसी ड्रेस है ये।’ रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं जैस्मिन भसीन ने Tashan-e-Ishq और Dil Se Dil Tak जैसे टीवी शोज में काम किया है। बता दें कि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) टीवी एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में रहने को लेकर सुर्खियों में रही हैं।
जैस्मिन भसीन हुई दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के लिए नॉमिनेट
हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई राज नहीं खोला है। बात करें जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के इस इवेंट का हिस्सा बनने की तो जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ का अवार्ड (Woman of the Year Award) मिला है। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ये अवॉर्ड लेने के लिए ग्लैमरस अंदाज में पहुंची थीं। इसी दौरान पापाराजी ने उनकी तस्वीरें लीं और इसी दौरान ये वीडियो भी रिकॉर्ड हो गया जिसमें जैस्मिन के साथ बहुत बड़ी गड़बड़ होते-होते बची।