नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी जारी है। बाबर आजम (Babar Azam) अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से मिले 506 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिख रही है। बुधवार को मैच का पांचवां और अंतिम दिन है। अंतिम सेशन में पाकिस्तान 4 विकेट पर 350 से ज्यादा का स्कोर बना चुका है।
भारत के खिलाफ जीत से आगाज करेगी पाकिस्तान टीम : बाबर आजम
बाबर आजम (Babar Azam) ने इसके साथ ही चौथी इनिंग में बतौर कप्तान सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने बतौर कप्तान इस मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम (Babar Azam) अब किसी टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट की तारीफों के बांधे पुल
बाबर आजम (Babar Azam) ने कराची के नेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन 187 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, किसी एक टेस्ट मैच की चौथी इनिंग में बतौर कप्तान सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइकल अर्थटन के नाम था, जोकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1995 में नाबाद 185 रन बनाए थे। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के बेवन कोंगडन (176), ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन (नाबाद 173), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (156), ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी शामिल थे। हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) अब इन सबसे आगे निकल चुके हैं।