नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने महज आठ रनों के स्कोर तक डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्नस लाबुशेन (marnus labushen) का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने मिलकर पारी को संभाला। ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) लाहौर टेस्ट के दौरान रोबो कैमरे (robo cameras) से काफी खफा नजर आए। इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया है।
पिछले साल वर्ल्ड कप में क्यों किया था स्टीव स्मिथ को ‘सपोर्ट’
क्रिकेट मैच के दौरान रोबो कैमरा (robo cameras) लगाए जाना अब काफी कॉमन हो गया है। बाउंड्री के बाहर लगे रोबो कैमरे (robo cameras) से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) काफी नाराज दिखे और उनकी नाराजगी भी रोबो कैमरे (robo cameras) में कैद हो गई।
इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 2009 के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ही इस स्टेडियम पर आतंकी हमला हुआ था। जिसके बाद पाकिस्तान में लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जा सका। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है।