प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के एक रिसर्च स्कॉलर ने हालैड छात्रावास में सोमवार रात में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मंगलवार सुबह सूचना पर कर्नलगंज थाने की पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने आत्महत्या की वजह खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
बांदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के पलानी बबेरू निवासी संजय पटेल (28वर्ष)पुत्र अरविंद पटेल हालैंड हाल छात्रावास के कमरा नंबर 77 में रहता था। संजय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए और एमए की पढ़ाई उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह वर्तमान समय में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रिसर्च स्काॅलर छात्र था।
वह प्राचीन इतिहास विभाग से शोध कर रहा था। संजय पटेल ने हालैंड हाल छात्रावास में सोमवार की रात करीब एक बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में विधिक कार्रवाई की। पुलिस कहना है कि उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं ठहराया है।