प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के मलाक चतुरीपुर गांव में शनिवार भोर में एक महिला की उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार (absconding) हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सोरांव के मलाक चतुरीपुर गांव निवासी श्रीमती निरंजन (33) पत्नी मुकेश उर्फ सुग्गू के दो बेटे हैं। पति प्राइवेट वाहन चलाता है। पुलिस के मुताबिक शनिवार भोर में बच्चे घर में सो रहे थे। रात में मुकेश पत्नी को मारते हुए छत पर ले गया और वहां डण्डे से पीट-पीट कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
शनिवार सुबह बच्चों ने पड़ोसियों को बताया तो पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि बच्चों ने ही बताया कि मम्मी को पापा ने मारा है। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। फरार आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक महिला को उसके पति ने मार डाला। शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तलाश की जा रही है ।