नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti) की कार खरीदना अब महंगा हो गया है। दरअसल एमएसआई ने सभी मॉडल की कीमतों में औसतन 1.3 फीसदी का इजाफा किया है।
कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि कंपनी ने वाहनों की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ाया है। मारुति ने इसी महीने 06 अप्रैल, 2022 को वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया था। टाटा मोटर्स ने भी अपनी व्यवसायिक वाहनों की कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा किया है।
इससे पहले 01 अप्रैल, 2022 से टोयोटा, मर्सडीज, ऑडी समेत कई ऑटो कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं। इसमें टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने सभी उत्पादों के दाम में 4 फीसदी तक इजाफा किया है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी को चार श्रेणियों में किया गया पुरस्कृत, नगर आयुक्त ने जताया हर्ष
वहीं, बीएमडब्ल्यू और ऑडी की कारें 3.5 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। इसके अलावा मर्सिडीज 3 फीसदी तक कीमत बढ़ा चुकी है। इन सभी कंपनियों ने उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बाद दाम बढ़ाने का फैसला किया है।