शाहजहांपुर। कटरा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बरेली के दो मादक पदार्थ (Smugglers) तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके कब्जे से तीन करोड़ की उच्च क़्वालिटी की अफीम (Opium) बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने गुरुवार को बताया कि थाना कटरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुलासनगला फाटक फलाई ओवर के पास से मोटरसाइकिल सवार दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस को तस्करों के कब्जे से उच्च क़्वालिटी की तीन किलो ग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर जनपद बरेली के थाना भूता के गांव कोहनी निवासी तस्लीम व थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम बदारतपुर निवासी शाकिर है। इनके पास से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।
शाहीन बाग में मिला ड्रग्स का जखीरा, 400 करोड़ का माल NCB ने किया जब्त
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बदारतपुर के रहने वाले मेहसर पुत्र बुन्द्दू व मेहसर उर्फ पीके पुत्र नादर से अफीम खरीद कर पंजाब में अच्छी कीमत पर हाईवे किनारे बने होटल, ढाबों पर सप्लाई करते हैं।