नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जल्द ही स्टेटस के लिए एक नया फीचर आने वाला है। यह नया फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम (Instagram) से लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप (WhatsApp) पर जल्द ही आपको चैट लिस्ट से ही पता लग जाएगा कि किसने स्टेटस (Status) लगाया है और किसने नहीं। WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है इसलिए इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।
क्या होगा व्हाट्सएप (WhatsApp) के नए फीचर में खास
अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते रहे हैं तो आपको पता होगा कि वहां प्राइवेट चैट से ही आप सीधा स्टेटस अपडेट देख सकते हैं। इसके लिए बस आपको सामने वाले कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होता है। अब व्हाट्सएप (WhatsApp) पर भी इसी तरह का फीचर आने वाला है। एक स्क्रीनशॉट में देखा गया कि कॉन्टैक्ट ने जब एक स्टेटस अपडेट किया तो उसे सीधा चैट लिस्ट में भी देखा जा सकता है।
व्हाट्सएप यूजर्स को बड़ा झटका, फिर बदल रहे नियम
इमोजी रिएक्शन फीचर
व्हाट्सएप (WhatsApp) इसके अलावा एक और फीचर पर काम कर रही है, जो स्टेटस से जुड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp) के लिए भी इमोजी रिएक्शन फीचर मिलने जा रहा है। इसे क्विक रिएक्शन नाम दिया गया है।
इस फीचर के जरिए आप स्टेट्स देखते समय उस पर इमोजी के जरिए अपनी मर्जी की प्रतिक्रिया दे सकेंगे। यह फीचर भी इंस्टाग्राम से लिया गया है। इमोजी में प्यार, हंसी, दुख, हैरानी जैसी रिएक्शन शामिल होते हैं।