नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ प्रदर्शन से पहले बेहद साधारण था।
केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने 10 मैच में सिर्फ 5 विकेट लिए थे जबकि कोलकाता के खिलाफ वह बल्लेबाजों के लिए काल बनकर सामने आए।
नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप में मप्र की दूसरी जीत
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल (IPL) 2022 के 56वें मैच में 4 ओवर के स्पेल में केवल 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। IPL के इतिहास में बुमराह (Bumrah) का यह अबतक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।
बुमराह (Bumrah) के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से लेकर हर कोई सोशल मीडिया पर अब उनकी खूब तारीफ कर रहा है।
Daddy showing who is the boss. Hope the young boys are watching. Class is permanent – @Jaspritbumrah93 @mipaltan #MIvsKKR #IPL2022 pic.twitter.com/ENNFuOKvSu
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 9, 2022
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने ट्विटर पर लिखा, ‘डैडी दिखा रहे हैं कि बॉस कौन है। उम्मीद है कि युवा लड़के इसे देख रहे होंगे। क्लास इज परमानेंट।’ शास्त्री के अलावा बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, अमित मिश्रा, युवराज सिंह और इयान बिशप जैसे दिग्गजों ने भी उनकी तारीफ की है।