बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत छापा मारकर एक अवैध हथियार फैक्ट्री (illegal arms Factory) का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे कारतूस बरामद किये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात ग्राम अकबरपुर के जंगल में बंद बड़े प्लाट पर छापा मारा और हथियार बना रहे स्वाले उर्फ सुहालेदीन को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
उन्होंने बताया कि मौके से 315 बोर के पांच तैयार तमंचे और 10 अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। मौके से हथियार बनाने के उपकरण जिसमें ड्रिल मशीन स्प्रिंग नट बोल्ट पेचकस पलाश छैनी हथोड़े शामिल हैं, बरामद किए हैं। हथियार बनाने में काम आने वाला कच्चा माल लोहे के बेटे लकड़ी के बट लोहे के गाटर लोहे की पत्ती भी मिली है।
श्री सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में बने तमंचो की बिक्री किसको की जाती थी पुलिस इसकी जांच में जुटी है। गिरफ्तार सुहालदीन 2016 में भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। वह ग्राम दरियापुर कोतवाली देहात का रहने वाला है ।