वाराणसी। ज्ञानवापी (Gyanvapi) श्रृंगार गौरी प्रकरण और आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क है। रविवार शाम खुद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश चौक क्षेत्र से गोदौलिया, गिरजाघर, नई सड़क इलाके में फोर्स के साथ पैदल ही गश्त पर निकल पड़े। यह देख क्षेत्रीय पुलिस भी अलर्ट रही। गश्त के दौरान फोर्स असामाजिक तत्वों की निगरानी के में जुटी रही तो पुलिस कमिश्नर लोगों से बातचीत भी करते रहे। सीपी के सड़क पर उतरने की जानकारी पर कमिश्नरेट वाराणसी के सभी थानों की पुलिस और प्रभारी गश्त पर निकल पड़े।
मंडुवाडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ रुट मार्च बेतरतीब खड़े वाहन चालकों को हिदायत देने के साथ उनका चालान भी करते रहे। जिले के ग्रामीण अंचल में भी डीआईजी रेंज और एसपी ग्रामीण के निर्देश पर फोर्स सड़क पर रही।
क्षेत्राधिकारी बड़ागांव ने थाना मिर्जामुराद में व क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना रोहनिया में व्यापारियों के साथ बैठक कर सड़क किनारे अवैध रूप से लगे वाहनों, दुकानों, ठेलों को हटवाया। सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टिम्बर व्यापारी, सर्राफा व्यापारी, मिष्ठान व्यापारी, मेडिकल व्यापारियों की समस्याओं को जानने के बाद उसके समाधान के लिए भी सीओ स्तर पर पहल हुई।
क्या है ज्ञानवापी मस्जिद और मुख्तार अंसारी का कनैक्शन, लाखों की फंडिंग भी आई सामने
बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों और शहरी क्षेत्र की सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, ऑटो, टैक्सी, बस स्टैंड सख्ती से हटाये। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृह विभाग ने इस पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से सभी मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने खास तौर पर हिदायत दी है।