जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी हार्डवेयर कारोबारी (Hardware Trader) शिव आसरे साहू की तहरीर पर थाना पुलिस ने एक आरोपित भीम यादव के विरुद्ध हत्या की धमकी (threats) देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को दिए तहरीर में व्यापारी ने आरोप लगाया गया है कि 23 मई की शाम एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर काल कर गाली-गलौच करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने धमकी देने वाले भीम यादव निवासी वीरभानपुर को चिह्नित किया।
शिव कुमार साहू की लेदुका बाजार में दुकान है। गत आठ मार्च को भीम यादव, टेटे यादव, बुद्धू यादव निवासी प्राणपट्टी थाना बदलापुर व दो अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगा था।
देने से इन्कार करने पर अपशब्द कहते हुए पिटाई की और जान से मार डालने की धमकी (threats) दी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।