वाराणसी। आदमपुर थानां क्षेत्र के काशी स्टेशन रोड राजघाट में गुरुवार शाम आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने फंदा लगाकर जान दे (Suicide) दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक अपने मां-बाप का इकलौता संतान था। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
काशी स्टेशन रोड राजघाट निवासी सुदीप बनर्जी का पुत्र मृगांग बनर्जी (26 वर्ष) तीन माह से किराये पर रह रहा था। व्यापार में घाटा होने पर पैतृक संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच कर जीवन की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए मेहनत कर रहा था।
लगातार तंगी से क्षुब्ध होकर शाम को उसने किराये के कमरे में स्थित पंखे के हूक से फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद पिता की नजर पड़ी तो संन्न रह गये। सुदीप ने चिल्लाते हुए गमछा काटकर उसे नीचे उतारा।
आसपास के लोगों ने उसे मंडलीय अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।