जौनपुर। सिकरारा थाना अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध वांछितों की चेकिंग के दौरान एक अदद अवैध तमंचा व डेढ़ किलो से अधिक गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार (arrested) किया।
थानाध्यक्ष विवेक तिवारी शनिवार भोर में अपने सहयोगियों के साथ जौनपुर-प्रयागराज हाइवे पर सिकरारा पुरानी बाजार में देहजुरी मोड़ पर संदिग्ध वांछितों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी जौनपुर से मछ्लीशहर की तरफ जा रहा बाइक सवार युवक पुलिस टीम को देख बाइक मोड़कर वापस भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ा कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उन्हें एक अदद अवैध तमंचा, एक कारतूस व एक पोटली मिली जिसमें 1.61 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ।
आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम नीरज यादव निवासी कलवारी बताया। युवक पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।