फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने मंगलवार को एक मादक पदार्थ विक्रेता को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 500 ग्राम चरस (Charas) बरामद की है।
थाना रामगढ़ हरवेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ सांती रोड पर मंगलवार को गश्त करने के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। उसको भागता देख पुलिस कुछ समझ नहीं पाई।
पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे सांती रोड नाथ की वगीची के सामने रोड से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने गिरफ्तार युवक का नाम फैजान पुत्र बोबी परवेज निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ़ बताया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसका आपराधिक इतिहास भी है।