कानपुर। व्हाटसअप ग्रुप पर उपद्रव की योजना बना रहे पांच अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच (Arrested) लिया है। सभी एक राय और संगठित होकर थाना/ चौकी जलाने की तैयारी में थे।
उपद्रवियों पर नजर रखने के लिये कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बनाई सोशल मीडिया मानीटरिंग टीम ने उपद्रव के पहले ही सभी को ट्रेस कर लिया। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने पांच युवकों को दबोच लिया। सभी के खिलाफ पुलिस विधिक कारवाई कर रही है।
थाना चकेरी पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तों को उस वक्त दबोच (Arrested) लिया जब वह अपने घरों से निकलकर हरजेन्द्रनगर चौराहे पर पहुंच भी गये थे।
पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान भूपेन्द्र यादव, आयुष भदौरिया, हर्ष यादव, अमित यादव, राजू यादव के रुप में हुई। थाना चकेरी पुलिस सभी के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर रही है। सभी अभियुक्तों पर मुकदमा थाना चकेरी में लिखा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उ0नि0 वीरेश कुमार, दिनेश चन्द्र मौर्य, हे0का0 विनोद कुमार, का0 रमनजीत, चालक रामव्रत शामिल रहें।