नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2022 प्रीलिम्स (UPSC IFS Pre) का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो UPSC IFS Prelims 2022 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स (UPSC IFS Pre) परीक्षा 05 जून को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर जिन उम्मीदवारों को फॉरेस्ट सर्विस मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई घोषित किया गया है, उनका रोल नंबर pdf फॉर्मेट में जारी रिजल्ट में दिया गया है। उम्मीदवारों को जारी रिजल्ट को डाउनलोड करना होगा और अपना रोल नंबर इस मेरिट लिस्ट में चेक करना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मेरिट लिस्ट pdf फॉर्मेट में स्क्रीन पर खुल जाएगी।
स्टेप 4: जारी लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर लें।
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें।
यूपी बोर्ड के 10 टॉपर्स से मिले सीएम योगी, बच्चों को दिया गुरुमंत्र
जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी मेरिट लिस्ट में दर्ज हैं, वे मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। चयनित उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा के लिए DoF (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरना होगा। DAF जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।