नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना (Corona) की रफ्तार ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना की सुपर स्पीड के बीच एक्टिव केस की तादाद भी बढ़ती जा रही है। कोरोना (Corona) के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की तादाद भी बढ़कर 92 हजार के और करीब पहुंच गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में 15 हजार 940 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल की तुलना में 8.1% कम हैं। कोरोना के नए केस मिलने के बाद देश में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 मरीजों की मौत हुई है, जिससे कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 974 हो गई है। उधर, देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.58 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 12 हजार 425 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देश भर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 27 लाख 61 हजार 481 हो गई है।
आपातकाल के 47 साल: जब भगवा देखते ही भड़क जाती थी पुलिस
देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 91 हजार 779 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,495 का इजाफा हुआ है। उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 15 लाख 73 हजार 341 खुराकें दी गईं हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 3,63,103 नमूनों की जांच की गई।