कानपुर। कल्याणपुर पुलिस ने शनिवार को दो शातिर अन्तरराज्यीय वाहन चोरों को धर दबोचा (Arrested) । उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चोरों को जेल भेज दिया।
एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि राकेश होटल तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध दिखाई दिये तो पुलिस टीम ने धर दबोचा। पूंछतांछ में उन्होंने अपना नाम व पता क्रमश: प्रदीप यादव उर्फ छोटू उर्फ हैप्पी निवासी नर्मदा खेडा थाना बीघापुर जिला उन्नाव, राजकुमार गौड उर्फ राजा उर्फ राइडर निवासी एलडीए कालोनी जनपद लखनऊ बताया। दोनों शातिर उस दौरान चोरी के वाहन बेचने की फिराक में थे।
अभियुक्तों ने बताया कि हाल ही में मोटर साइकिल हम लोगों ने शुक्लागंज से चुराई थी और स्कूटी करीब तीन माह पहले एसपीएम हास्पिटल के पास से चुराई थी। दोनों अभियुक्त पहले भी मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तों का अलग अलग थानों में अपराधिक रिकार्ड है और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली टीम में दारोगा राजन कुमार मौर्या, महेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी बृजेश और आरक्षी अजय कुमार शामिल रहें।