नई दिल्ली। यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इन पदों के लिए कुल 145 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।
वे सभी उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश प्रविधिक लेक्चरर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर जारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक आयोग के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने इसकी जानकारी साझा की। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 जून से 23 जून 2022 के बीच आयोजित किया गया था। फाइनल रिजल्ट के लिए उम्मीदवारों के कट-ऑफ स्कोर जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे नोटिस सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3: अब लेक्चरर भर्ती रिजल्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: नये पेज पर रिजल्ट की pdf फाइल ओपन करें।
स्टेप 5: अपना नाम चेक करें और अपने पास रिजल्ट सेव कर लें।
जारी रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और कैटेगरी की जानकारी दी गई है। कैंडिडेट रिजल्ट की कॉपी अपने पास डाउनलोड जरूर कर लें। किसी भी अन्य अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।