बिलासपुर। पति-पत्नी में नोक-झोक होना आजकल आम बात है। शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां कपल के बीच झगड़ा न होता हो। लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कपल के बीच डिश का रिचार्ज (Dish Recharge) कराने को लेकर झगड़ा हो गया है।
पति के डिश रिचार्ज (Dish Recharge) नहीं कराने से पत्नी इतना खफा हो गई कि वो गुस्से में अपने मायके चली गई। अब ये मामला महिला थाने पहुंचा है। महिला ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए। जानकारी के मुताबिक दंपत्ति के घर में डिश का रिचार्ज खत्म हो गया था, और पति ने रिचार्ज नहीं कराया था। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई। वहीं इस मामले में पति का कहना है कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी जेब में उस समय रिचार्ज के पैसे नहीं थे।
‘अगर टीवी नहीं, तो बीवी भी नहीं’
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी डिश का रिचार्ज (Dish Recharge) नहीं होने से नाराज होकर अपने मायके चली गई है। वहीं पति का कहना है कि जिस समय रिचार्ज खत्म हुआ उस वक्त उसने पत्नी से कहा था कि वो शाम को ऑफिस से घर आते समय डिश का रिचार्ज (Dish Recharge) करवा देगा, लेकिन जब वो शाम को घर आ रहा था तो उसके पास पर्स में पैसे नहीं थे। इस कारण वो रिचार्ज नहीं करा सका। इसी बात को लेकर घर आते ही दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नाराज होकर महिला अपने मायके चली गई। जानकारी के मुताबिक, घर छोड़कर जाते समय नाराज पत्नी ने अपने पति से कहा कि अगर टीवी नहीं, तो बीवी भी नहीं।
पति-पत्नी के बीच झगड़े के कई कारण होते हैं, लेकिन डिश के लिए पत्नी की नाराजगी को देखकर पुलिस और काउंसलर दोनों हैरान थे। बिलासपुर के महिला थाना में काउंसिंग करने वाली नीता श्रीवास्तव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस समय युवा दंपति छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर लेते हैं। जो धैर्य और समझदारी की कमी के चलते तलाक तक पहुंच जाता है। इस मामले में भी मात्र ढाई सौ रुपए के टीवी रिचार्ज के कारण विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी तलाक की मांग करने लगी। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि दोनों को समझाने के बाद विवाद शांत हुआ है और पत्नी मायके से वापल सुसराल लौट गई है।