नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए नए-नए प्लान्स लाती रहती है लेकिन इस बार कंपनी ने अपने एक पुराने प्लान को ही रिवाइज किया है।
265 रुपये वाला ये प्लान रिवाइज होने के बाद अब पहले से भी ज्यादा पैसा वसूल प्लान बन गया है, ऐसा इसीलिए क्योंकि अब इस Airtel Plan में यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा और वैलिडिटी मिलेगी। यानी पुरानी कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स का लुत्फ उठा पाएंगे, आइए आपको 265 रुपये वाले प्लान में रिवाइज हुए बेनिफिट्स की जानकारी देते हैं।
Airtel 265 Plan: पुराने बेनिफिट्स इस एयरटेल प्रीपेड प्लान में कंपनी पहले 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है और साथ ही ये प्लान पहले यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी ही ऑफर करता था।
नए बेनिफिट्स 265 रुपये वाले प्लान के साथ अब एयरटेल यूजर्स को डेली 1 जीबी के बजाय प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, साथ ही आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।
वैलिडिटी में भी हुआ बड़ा बदलाव 265 रुपये वाला प्लान रिवाइज हुआ है तो सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि वैलिडिटी भी चेंज हो गई है, अब इस प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को कंपनी की तरफ से 28 दिनों की वैधता नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।
डेटा में हुआ कितना चेंज पुराने बेनिफिट्स के अनुसार, पहले ये प्लान केवल यूजर्स को 28 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता था लेकिन अब प्लान में बदलाव के बाद यूजर्स को यही प्लान 45 जीबी डेटा ऑफर करेगा, यानी प्लान में बदलाव के बाद अब आपको 17 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा।
नोट: रिवाइज हुआ प्लान फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।