हापुड़। सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे एक युवक की शनिवार को मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए।
तहसील धौलाना के गांव छज्जुपुर निवासी सचिन प्रजापति सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। शनिवार को वह दौड़ लगा रहा था अचानक रास्ते में उसे मोटर साइकिल सवार बदमाश मिले और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। तीन गोली लगने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गये।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि लोगों से बातचीत करने के बाद मालूम हुआ है कि पुरानी शत्रुता के कारण ही उसकी पड़ोसियों ने हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।