मुंबई। लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का प्रीमियर सोनी टीवी पर 07 अगस्त को होगा।
क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का आगाज जल्द ही होने वाला है। इस बार भी केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन बेहद ही तूफानी एपिसोड लेकर आने वाले हैं। मेकर्स ने मीडिया पोस्ट के जरिए केबीसी 14 की प्रीमियर डेट का ऐलान किया गया है।
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 14 वें सीजन का ऐलान करने के लिए मेकर्स ने ट्विटर का सहारा लिया। सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि रविवार 7 अगस्त रात 9 बजे से कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन टेलीकास्ट होने वाला है। इसी दिन से आजादी के महापर्व का भी आगाज हो रहा है। केबीसी 14 के नए प्रोमो में भी अमिताभ बच्चन इसी बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।
Whatsapp पर सालों पुराना मैसेज ढूंढना है आसान, फटाक से हो जाएगा सर्च
गौरतलब है कि केबीसी (KBC) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रविवार को इस शो के 14 वें सीजन का स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इसके बाद सोमवार 8 अगस्त से हर रोज शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट किए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी शो को सोमवार से लेकर गुरुवार तक प्रसारित किया जाएगा और शुक्रवार को शानदार शुक्रवार में स्पेशल गेस्ट आमंत्रित होगें।