मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह (कोचिंग) ने बताया कि सोमवार को रेल गाड़ी संख्या 13258 आनन्द विहार टर्मिनस-दानापुर के पैंट्रीकार में मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन अवैध वेंडर (Illegal Vendors) पकड़े।
मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी संख्या 13258 आनन्द विहार टर्मिनस-दानापुर के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुरादाबाद जेके ठाकुर, सीआईटी मुरादाबाद विजयंत कुमार शर्मा, सीआईटी अकाउंट्स एसके सिन्हा, एएसआई रेलवे सुरक्षा बल आरएस राणा, कुलदीप शर्मा तथा जीआरपी कांस्टेबल कुलदीप शर्मा व लवलीत यादव ने गाड़ी के पैंट्री कार को चेक किया।
चेक करने पर अशोक कुमार निवासी बक्सर, विजय सेठ निवासी बक्सर, मिंटू कुमार वर्मा निवासी बक्सर अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते पाए गए। इनके पास से कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स के पैकेट्स, बेल्ट्स तथा हेड फोन्स प्राप्त हुए। तीनों अवैध वेंडरों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मंडल में अवैध वेंडर के खिलाफ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह के निर्देशन में समय समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है ताकि अधिकृत विक्रेता द्वारा ही रेल यात्रियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधाजनक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे प्रतिबद्ध हैं। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल