मिर्जापुर। मिर्जापुर के सांसद और छानबे के विधायक का किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थियों की सूची में नाम सामने आया है। अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल कोल को 9 किस्त मिल चुकी है। वहीं विधायक बेटे राहुल का आधार अपडेट नहीं होने से पैसा नहीं जारी किया गया है। मामले में सांसद पकौड़ी लाल का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है।
बेटा राहुल प्रकाश कोल मिजार्पुर के छानबे से विधायक हैं। सांसद पकौड़ी लाल ने अपने साथ बेटे और पत्नी पन्ना देवी का 21 अगस्त 2019 को किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। केंद्र सरकार के वैरिफिकेशन रिपोर्ट में सामने आया है कि योजना का लाभ लेने के लिए पहचान छिपाई गई है।
कृषि विभाग के सत्यापन में यह खेल सामने आया। सांसद पकौड़ी लाल कोल के खाते में 9 किस्त में कुल 18 हजार रुपए जारी किए गए हैं। पटेहरा कला की सूची में क्रम संख्या 672 में सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी जिनका आईडी संख्या यूपी 252991098 है। क्रम संख्या 674 सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल का नाम है, जिनकी आईडी संख्या यूपी 2530003972 है। वहीं क्रम संख्या 675 पर विधायक राहुल प्रकाश की आईडी यूपी 253023259 है।
मामले में सांसद पकौड़ी लाल ने कहा कि हमें जानकारी नहीं है, हो सकता है कि किसी और के द्वारा भेज दिया गया हो या फिर लेखपाल के द्वारा खतौनी के आधार पर भेज दिया गया हो। किसान सम्मान निधि योजना के बारे में हमें और हमारे लड़के को कोई जानकारी नहीं है।
तहसीलदार फूलचंद यादव ने बताया कि अगर सांसद ने इस योजना का लाभ लिया है तो गलत है। जांच के बाद रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि, पात्रता की श्रेणी में नहीं हैं। कृषि उप-निदेशक अशोक उपाध्याय ने कहा कि विधायक के खाते में सम्मान निधि नहीं गई है। सांसद और उनकी पत्नी के खाते की जांच कराकर रिकवरी कराई जाएगी।