मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हयात होटल (Hayatt Hotel) में देररात हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। सशस्त्र हमलावरों ने कार बम विस्फोट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया।
गंभीर रूप से जख्मी कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी अभी भी होटल (Hayatt Hotel) के अंदर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने होटल को घेर लिया है। अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने दो कार में बम विस्फोट किया और गोलियां भी चलाईं। एक कार को होटल के पास बैरियर और दूसरी को होटल के गेट से टकराकर विस्फोट किया गया। दोनों कारों में हुए जोरदार धमाके की आवाज से दहशत फैल गई।
बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान हादसा, दो की मौत
सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन का कहना है कि हयात होटल (Hayatt Hotel) पर हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकी समूह के लड़ाकों से मुठभेड़ जारी है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर छिपे हुए हैं।
इस बीच अल-शबाब ने होटल हयात में हमले की जिम्मेदारी ली है। अल-शबाब लगभग 15 साल से सोमालिया सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहा है।