कुशीनगर। जिले की थाना तरया सुजान पुलिस ने गैंगस्टर व शराब माफिया मनोज गुप्ता की एक करोड़ रुपए से अधिक की सम्पत्ति सोमवार को जब्त (Seized) कर ली। गैंगेस्टर पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अनुशंसा पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम के किये गए आदेश पर पुलिस व राजस्व की गठित संयुक्त टीम के द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में इसकी जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि गैंगेस्टर व माफियाओं की कमर तोड़ने के अभियान के तहत उक्त कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर मनोज के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए व्यापक लोकहित व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निमित्त यह कार्रवाई की गई है। सरकार बनाम मनोज गुप्ता के सम्पत्ति जब्तीकरण के प्रकरण में चार स्थानों की भूमि शामिल है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड रुपये है। चारों स्थान की भूमि को अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर मनोज गुप्ता पुत्र परमा गुप्ता निवासी कोईन्दी बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर के विरुद्ध थाना तरयासुजान व जनपद के अन्य थानो में गैगस्टर एक्ट सहित दर्जनो आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह एक कुख्यात अपराधी है जिसने अवैधानिक कृत्यों से अवैध सम्पति अपनी पत्नी मीरा देवी के नाम पर अर्जित किया है।
जब्त सम्पत्ति का विवरण:ग्राम कोईन्दी बुजुर्ग में आसं 949/0.053 हे. भूमि। ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आसं 149/ 0.069 हे. भूमि। ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आसं 456/0.121हे0,457ख/0.028हे0,462ख/0.121हे0 में से 0.045 हे0 भूमि। ग्राम चखनी दुःखी मिश्र में आसं 456/0.121हे0,457ख/0.028हे0,462ख/0.121हे0 में से 0.090 हे0 भूमि शामिल है।
जब्तीकरण टीम में यह रहे शामिल: जितेन्द्र सिंह कालरा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज,प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह थाना तरया सुजान, प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह थाना तमकुहीराज,दीपक कुमार गुप्ता तहसीलदार तमकुहीराज मय टीम पूरे दिन चली कारवाई में शामिल रहे।