बागपत। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले गैंगस्टर गौरव की 13 लाख की सम्पत्ति कुर्क (Property attached) की है। गौरव पर आठ मुकदमें बड़ौत कोतवाली पर दर्ज है।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गैंग बनाकर अपराधाें को अंजाम देने वाले गौरव पर बड़ौत कोतवाली पुलिस ने सम्पत्ति कुर्क की कारवाई की है। गौरव खेड़ा हटाना का रहने वाला है। जिसका गांव में 132.55 वर्ग मीटर में बना मकान है। प्रशासन ने उसके मकान की कीमत 13 लाख रूपये बतायी है।
शुक्रवार को सीओ बड़ौत व कोतवाल ने पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को लेकर उसके मकान को कुर्क कर लिया। सीओ बड़ौत को गौरव के मकान का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
सीओ का कहना है कि गौरव एक शातिर अपराधी है, जिस पर चोरी व गैंगस्टर के आठ मुकदमें दर्ज हैं।