मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार (Arrested) करके पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है।
ब्रह्मपुरी पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टरों ने बुधवार की देर रात लिसाड़ी रोड पर समर कॉलोनी निवासी शादाब के घर छापा मारकर नकली सौंदर्य उत्पाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने शादाब को दबोच लिया।
पुलिस को मोके पर बड़ी-बड़ी मशीनें लगी मिली। इन मशीनों की कीमत 50 लाख रुपए है। मौके से 15 बॉक्स में भरा हुआ माल बरामद हुआ, जिनकी बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपए है।
ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री में कई कंपनियों के नाम का नकली माल बनाया जा रहा था। मौके से कइ्र प्रकार की क्रीम बरामद हुई। आरोपित के यहां कोई लाइसेंस नहीं मिला। गुरुवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से आरोपित को जेल भेज दिया गया।