मोतिहारी। शहर के छोटा बरियारपुर एन एच 28 स्थित यामाहा मोटरसाइकिल के एजेंसी के शो रूम ( Yamaha showroom) में सुबह करीब 8 बजे के आस पास भीषण आग (Massive Fire) लगी है।
आग लगने के समय शोरूम बंद था।इसकी जानकारी तब मिली जब आग की लपटे और धुंआ बाहर निकलने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही यहां लोगो की भारी जुट गई। सभी लोग अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने में जुट गये। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम व दो दमकल गाड़ी भी आग पर काबू पाने मे जुटे है।
होटल में लगी भीषण आग में आठ की मौत, 13 घायल
यामाहा शो रूम (Yamaha showroom) के सटे महिंद्रा सहित कई अन्य शो रूम व पेट्रोल पंप अवस्थित है। आग लगने की कारणो की अभी जानकारी नही मिल पायी है। लेकिन बिजली के शाॅट सकिर्ट के आग लगने की आशंका जतायी जा रही है।