प्रतापगढ़। जनपद के देल्हूपुर थाना क्षेत्र से शनिवार की रात पुलिस ने एक कुंतल 35 किलो गांजा के 27 बंडल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। रविवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि 27 बण्डल में एक कुन्तल 35 किलो अवैध गांजा प्रत्येक बण्डल में पांच किलो एक चार पहिया डीसीएम वाहन के साथ देल्हूपुर थाना क्षेत्र के शनिदेव धाम के पास से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि बरामद गांजा हम लोग उड़ीसा से 3500 रुपये प्रति किलो के दर से खरीद कर लाते हैं और 5500 प्रति किलो के दर से बेंचते हैं। इसी से अपने परिवार का खर्च चलाते हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कपिल गिरी पुत्र राम नरायण निवासी सराय पान, थाना अमेठी जनपद अमेठी, मनीष सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलदारन मोहल्ला प्रतापगढ़ सिटी, थाना कोतवाली नगर और शिव कुमार पुत्र मनबोधन निवासी ग्राम सरैनी, थाना सरैनी, जनपद रायबरेली शामिल है। सभी को जेल भेज दिया गया।