नई दिल्ली। अर्जेंटीना के लीजेंड फुटबॉल लियोनेल मेसी (Lionel Messi)ने अपने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है। मेसी ने ऐलान किया है कि साल 2022 में होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। यानी इस वर्ल्ड कप के बाद वह कभी भी संन्यास ले सकते हैं, क्योंकि इसके बाद अगला वर्ल्ड कप चार साल के बाद ही होगा।
अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कन्फर्म किया है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल हुआ कि क्या यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है, तब उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल आखिरी है।
बता दें कि 2022 के बाद अगला फुटबॉल वर्ल्डकप 2026 में होगा और तब लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की उम्र 39 साल हो चुकी होगी। यही कारण है कि उन्होंने अभी से ही आखिरी वर्ल्डकप की बात कन्फर्म कर दी है।
दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, कम लागत में कमाएं मोटा मुनाफा
35 साल के लियोनेल मेसी ने कहा कि मैं शारीरिक तौर पर बेहतर महसूस कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि वर्ल्डकप से पहले भी मेरा सीजन अच्छा होगा। यह पहली नहीं होपाया था, मैंने चोट के बाद वापसी की है और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब तो मैं सिर्फ वर्ल्डकप के दिन गिन रहा हूं, सच तो यह है कि जैसे-जैसे वक्त नज़दीक आ रहा है नर्वसनेस बढ़ रही है।