फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा गैंगस्टर और भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को गैंगस्टर आफाक की 53 लाख 80 हजार रुपये की चल_अचल सम्पत्ति कुर्क (Property Attached) की गई है।
जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर थाना रामगढ़ पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट में गैंग लीडर मौहम्मद आफाक पुत्र हाजी मौहम्मद इस्त्याक निवासी नगला बरी बाईपास सर्विस रोड थाना रामगढ़ की चल व अचल सम्पत्ति अनुमानित लागत लगभग 58,80,000 रुपये की चल व अचल सम्पत्ति को नियमानुसार कुर्क किया है।
नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ व रसूलपुर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गई तथा सम्पत्ति को कुर्क करने के पश्चात आमजन को लाउडस्पीकर के माध्यम से कुर्क (Property Attached) की गयी सम्पत्ति के बारे में अवगत कराया गया है। जिससे कि कोई कोई कुर्क की गई संपत्ति की खरीद फरोख्त न करे। पुलिस के अुनसार आरोपित बदरुल रहमान व उसके पुत्रों पर एक दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में गैंगस्टर मौहम्मद आफाक की संपत्ति कुर्क की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 53 लाख 80 हजार है।