रायबरेली। पति ने पहले तो अपनी पत्नी को डंडे से बुरी तरह पीटा,जब इतने से मन नहीं भरा तो गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी।लोग शुक्रवार को घर के सामने दिनदहाड़े हुई इस जघन्य घटना के तमाशबीन बने रहे और कोई महिला को बचाने नहीं आया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारे पति की तलाश कर रही है।
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के सोमबंशीपुर गांव निवासी बच्चूलाल का अपनी पत्नी विन्देश्वरी(45) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।इससे उत्तेजित बच्चूलाल ने घर के बाहर डंडे से पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। महिला बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
पति का जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पत्नी का गला पकड़ लिया और तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हत्या करने के बाद पति शव छोड़कर भाग गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के अनुसार महिला की हत्या पति द्वारा करने की जानकारी हुई है।आरोपित की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।