लखनऊ। केन्द्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) तीन दिवसीए दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे। चौधरी चरण सिंह एअरपोर्ट पहुंचने पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने स्वागत किया।
राजनाथ सिंह एअरपोर्ट से सीधे महानगर विस्तार स्थित बी-49 पार्क में महानगर आवासीय कल्याण समिति द्वारा आयोजित संगोठी में पहुंचे। राजनाथ सिंह ने प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया।
मंगलवार को भी राजनाथ सिंह शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा वह दिलकुशा आवास पर भी लोगों से मुलाकात करेंगे। नगर निकाय चुनाव के संबंध में भी वह स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा करें।
इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा, पूर्व मंत्री आशुतोष टण्डन,एमएलसी पवन सिंह चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।